नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में लोकसभा में कहा कि केंद्र ने अभी तक पूरे देश के लिए भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर यानी एनआरसी तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है। एनआरसी असम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए, राय ने कहा, “माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर, एनआरसी, असम के लिए समावेशन की पूरक सूची और बहिष्करण की सूची 31 अगस्त 2019 को प्रकाशित की गई है। राय लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद माला रॉय द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने कहा, “अब तक, सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (हृक्रष्ट) तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।”