चुनाव डेस्क। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें फेज की वोटिंग खत्म हो गई है। अब 10 मार्च को काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल की बारी है। यूपी में सरकार किसकी बनेगी यह तो गुरुवार को मतगणना के बाद तय होगा, लेकिन एग्जिट पोल से संकेत जरूर मिल सकता है। रिपब्लिक टीवी और न्यूज 18 के ओपिनियन पोल में बीजेपी सरकार का अनुमान जताया गया है। एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ सर्वे किया है तो आज तक ने एक्सिस माय इंडिया के साथ एग्जिट पोल किया है। रिपब्लिक पी. मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी एक बार फिर यूपी में बहुमत हासिल कर सकती है। बीजेपी को 240 सीटें मिलने का अनुमान है। सपा को 140 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। बसपा को एक एक बार फिर 14 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। बीजेपी को 40.1 फीसदी सीटें मिल सकती हैं। सपा को 34 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। बसपा को 16.3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। न्यूज 18 पोल स्ट्रेट के मुताबिक, बीजेपी को 211 से 225 सीटें मिल सकती हैं। सपा को 146 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। बसपा को 14 से 24 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 406 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग हुई है। पहले फेज की वोटिंग 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में हुई थी। 14 फरवरी को 55 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ तो 20 फरवरी को तीसरे चरण और 23 फरवरी को चौथे फेज में मतदान हुआ। 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग हुई है।