किसानों द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव: केस वापस लेने की मांग

गाजियाबाद। किसानों एवं भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी 50 धरना प्रदर्शन किया एवं कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट जाम कर दिया । लगभग 20 मिनट तक किसान कलेक्ट्रेट परिसर में डटे रहे और जमकर बवाल काटा। आंदोलन कर्ताओं द्वारा किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे तत्काल वापस लेने समेत पांच सूत्री मांगे रखी गई। इसके साथ ही किसानों द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन को एसडीएम को सौंपा गया। इस अवसर पर किसान नेता छोटे चौधरी तथा ओमपाल सिंह ने कहा कि जिन किसानों पर शासन द्वारा मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस नहीं दिया गया तो किसान दोबारा आंदोलन पर उतरने को मजबूर होंगे। किसानों ने इस दिन को विश्वासघात दिवस के रुप में मनाया। किसानों की मांग थी कि 9 दिसंबर 2021 को हुए समझौते को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। इस अवसर पर आंदोलनकारी किसानों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।