जयंत का पलटवार: इससे पहले क्यों नहीं दिया बीजेपी ने न्यौता

चुनाव डेस्क। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, वैसे-वैसे एक दूसरे पर हमले तेज हो रहे हैं। बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन के बीच लगातार हमले जारी हैं। अमित शाह की तरफ से मिले न्योते और अब धमेंद्र प्रधान के बयान पर जयंत चौधरी ने सवाल खड़ा किया है। जयंत ने कहा कि 42 साल की मेरी उम्र है और 20 साल से राजनीति में हूं। इससे पहले भाजपा ने क्यों न्योता नहीं दिया। जयंत ने कहा कि वह लोग केवल सपा-रालोद को तोडऩा चाहते हैं। सपा-रालोद गठबंधन से भाजपा बुरी तरह डरी हुई है। अमित शाह ने पिछले दिनों जाट नेताओं से मुलाकात के बाद कहा था कि जयंत चौधरी ने गलत घर का चुनाव कर लिया है और चुनाव बाद भी बीजेपी का दरवाजा उनके लिए खुला हुआ है। जयंत चौधरी ने बीजेपी के इस न्यौते को ठुकराते हुए कहा था कि वह चवन्नी नहीं हैं जो पलट जाएं। इसके बाद शाह ने एक जनसभा में यह भी कहा कि चुनाव बाद अखिलेश यादव जयंत चौधरी का साथ छोड़ देंगे। सोमवार को धर्मेंद्र प्रधान ने भी जयंत चौधरी के चवन्नी वाली बयान पर पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह बच्चे हैं। प्रधान ने उनके पिता के बार-बार पार्टी बदलने की याद दिलाते हुए कहा कि उनका इतिहास ज्ञान बेहद कमजोर है। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें बच्चा बताते हुए माफ करने की बात कही।