भतीजे पर रेड के बाद बोले सीएम चन्नी: बदला लिया जा रहा है

डेस्क। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भतीजे और रिश्तेदार के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। चन्नी ने कहा कि यह बदला लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि छापेमारी के दौरान ईडी ने कहा है कि पीएम मोदी का फिरोजपुर दौरा मत भूलना। चन्नी ने आगे कहा ईडी की छापेमारी बदले की भावना को दर्शाता है। मुझे फंसाने के लिए मेरे भतीजे से 24 घंटे पूछताछ की गई। एजेंसी को मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। सीएम चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ईडी, आयकर और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, इन राज्यों में क्रांति शुरू हो गई है। दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब पलटवार करेगा।