सीएम धामी ने बदला जोशीमठ का नाम: अब ज्योर्तिमठ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली जिले के नन्दानगर ( पूर्व नाम: घाट ) में आयोजित भाजपा विजय संकल्प रैली में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम ने जोशीमठ का नाम अब ज्योर्तिमठ करने की घोषणा की। सीएम ने थराली के पूर्व विधायक मगन लाल शाह के नाम से थराली पंती महाविद्यालय की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाषण की शुरुआत पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुये की। कहा आज उन वाजपेयी जयंती है जिन्होंने पीएम रहते हुये हमें उत्तराखंड दिया और आज पीएम मोदी के आत्मीय लगाव से उत्तराखंड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। धामी ने भाजपा की नन्दानगर में आयोजित भाजपा विजय संकल्प रैली में कहा कि मोदी के निर्देशन और राज्य के मुख्य सेवक के रूप में हमारा संकल्प है कि जब हम राज्य की स्थापना का 25 वां स्थापना दिवस मनायेंगे। तो तब तक हमारा राज्य भारत के सबसे उत्तम और अग्रणी राज्य रहेगा। सीएम ने केन्द्र और राज्य सरकार को डब्बल इंजन की सरकार बताते हुये कहा कि डब्बल इंजन की सरकार प्रगति की ऊर्जा का पावर हाउस है। धामी ने विजय संकल्प रैली में मौजूद राज्य के पूर्व सीएम व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की तारीफ में खूब कसीदे कसे। उन्हें प्रेरक बताया। सभा और रैली में उपस्थित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कार्यों और विजन की प्रशंसा करते हुये सीएम ने कहा कि पीएम के नेतृत्व की केन्द्र सरकार में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल मार्ग का जो कार्य प्रगति पर है।