दिल्ली में प्रदूषण से बंद हुए स्कूल: ऑनलाइन होगी पढ़ाई

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी। शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी ‘बेहद खराब’ बनी हुई है। हालांकि, दिन में तेज हवाएं चलने से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आने की संभावना है। राजधानी में रविवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 रहा, जोकि शनिवार को 374 था। जानकारी के अनुसार, डीओई ने रविवार को कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर सभी स्कूल अगले आदेश तक फिजिकल क्लासों के लिए बंद रहेंगे। एडिशनल एजुकेशन डायरेक्टर रीता शर्मा ने कहा कि पर्यावरण विभाग ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अगले आदेश आने तक दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं, इसलिए अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं और बोर्ड कक्षाओं के लिए परीक्षाएं पूर्व में जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप ही संचालित होंगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर 13 नवंबर को सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए थे।