डेस्क। अपनी बोल्डनेस के लिए आए दिन सुर्खियां बटोरने वाली मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट साझा करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में मलाइका एक बार फिर से कुछ ऐसे ही कारणों से खबरों में आ गई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी फिटनेस फ्लॉन्ट करते हुए योग पॉस्चर में एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में मलाइका को देखकर हर कोई हैरान रह गया है, कई लोगों ने तो उनके लिए अपनी चिंता भी जाहिर कर डाली है।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक कलर के जिम आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में वो एक बाउंड्री पर चढक़र योग करती नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद को हाथों और पैरों के बलपर पूरी तरह पीछे की तरफ मोड़ लिया है। वहीं फोटो में बाउंड्री के आगे झाडियां और समुंदर दिखाई दे रहा है।