डेस्क। केरल के पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी दी और कहा कि वह सिर्फ लड़कियों के कॉलेज ही जाते हैं। जॉयस यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि लड़कियों को राहुल गांधी से बचकर रहना चाहिए क्योंकि उनकी शादी नहीं हुई है। जॉयस केरल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीपीआई (एम) नेता एमएम मणि के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। जॉयस के इस बयान पर अब संग्राम छिड़ गया है और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की तैयारी कर ली है। जॉयस ने कहा था, ‘राहुल का चुनावी कैंपेन यह है कि वह लड़कियों के कॉलेज में जाएंगे। वहां जाकर वह लड़कियों को झुकना सिखाएंगे। मेरे प्यारे बच्चों उनके आगे झुको मता और सिर्फ सीधे खड़े रहो…वह शादीशुदा नहीं हैं।’ जॉर्ज केरल के इडुक्की से निर्दलीय सांसद रह चुके हैं। केरल के मंत्री एमएम मणि भी उस वक्त मंच पर ही थे जब जॉयस ने यह बयान दिया। उन्हें भी कैमरा पर जॉयस के बयान के बाद हंसते हुए देखा गया।