राजधानी में लगेगी लक्ष्मण की प्रतिमा

लखनऊ। राजधानी में भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा लगाई जायेगी। यह मूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा से भी ऊंची होगी। इसका निर्णय लखनऊ नगर निगम ने लिया है। लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है। इसबार के नए बजट में इसके लिए एक करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव पास हो गया है. उन्होंने बताया की लोक भवन में पूर्व पीएम की प्रतिमा 25 फीट ऊंची है. लक्ष्मणजी की प्रतिमा इससे और भव्य व ऊंची होगी, जिसके लिए बड़ा स्थान चुना जाएगा।
बता दें महापौर ने स्थिती स्पष्ट की है कि लक्ष्मण प्रतिमा पुराने लखनऊ के लक्ष्मण टीला स्थान पर नहीं लगाई जाएगी, जहां इसे लेकर पूर्व में विवाद उठा चुका है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा कितनी ऊंची होगी पर इसके लिए खर्च का प्रस्ताव दे दिया गया है. संभवत: लक्ष्मण प्रतिमा लगाने के लिए किसी बड़े स्थान की तलाश की जा रही है।