कोलकाता। ममता बनर्जी ने अपने जीवन की दूसरी सबसे बड़ी लड़ाई भी नंदीग्राम से ही लडऩे का फैसला लिया है। इस सीट से बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को खड़ा किया है जो कि एक समय में ममता के करीबी थे और बीते साल दिसंबर में ही टीएमसी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं। ममता के इस सीट से चुनाव लडऩे का ऐलान करते ही बीजेपी ने उन्हें बाहरी बताना शुरू कर दिया है। हालांकि, मंगलवार को जब ममता ने पहली बार यहां औपचारिक बैठक की तो उन्होंने साफ कहा कि उनके साथ हिन्दु कार्ड खेलने की कोशिश न की जाए क्योंकि वह खुद एक ब्राह्मण हिंदू परिवार से आती हैं। इसी दौरान ममता ने शुभेंदु का नाम न लेते हुए यह भी कहा, ‘कुछ लोग यहां 70:30 के फॉर्मूले पर लोगों को बांटने की कोशिश करेंगे। उन्हें बता दो कि यहां असल में 100:0 हैं। यहां लोगों को ऐसे बांटा नहीं जा सकता।’दरअसल, नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में 355 बूथ हैं और कुल 2.53 लाख मतदाता हैं। इनमें से 69 हजार 700 से ज्यादा यानी करीब 27.55 प्रतिशत वोटर अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। बीजेपी की रणनीति यह है कि इस 30 प्रतिशत के अलावा अगर बाकी वोट उसे मिलें तो यह उसके लिए काफी होगा।