मालदा। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को करारा झटका लगा है। मालदा जिला परिषद में अब बीजेपी का बहुमत हो गया है। जिला परिषद के ज्यादातर सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने की वजह से पार्टी को यह बहुमत मिला है। दरअसल जिला परिषद कर्माअध्यक्ष सरला मुर्मू भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं और इसी के साथ टीएमसी को करारा झटका लगा है। दरअसल टीएमसी को खबर थी कि सरला मुर्मू बीजेपी में शामिल होने वाली हैं और ऐसे में किसी फजीहत से बचने के लिए उसने उनका टिकट काट दिया। सूत्रों के मुताबिक सरला मुर्मू हबीबपुर सीट से लडऩे को लेकर सहज नहीं थीं और वह ओल्ड मालदा से उतरना चाहती थीं। इसके अलावा जिला परिषद के सभाधिपति गौर चंद्र मंडल और 15 अन्य लोगों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस तरह तृणमूल कांग्रेस मालदा जिला परिषद में बहुमत खो दिया है।