चेन्नई। आखिरकार वही हुआ, जिसका अंदेशा था। तमिलनाडु चुनाव में कांग्रेस को लगातार खराब प्रदर्शन की कीमत चुकानी पड़ी। द्रमुख गठबंधन में पार्टी को सिर्फ 25 सीट मिली जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 41 सीट पर चुनाव लड़ी थी। हालांकि, गठबंधन में कन्याकुमारी लोकसभा सीट भी कांग्रेस के हिस्से में आई है। यह सीट कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार के निधन के बाद खाली हुई थी। बीजेपी ने इस सीट से पी राधाकृष्णन को टिकट दिया है। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। साल 2011 के चुनाव में पार्टी ने गठबंधन में 63 सीट पर चुनाव लड़ा था, पर वह सिर्फ पांच सीट ही जीत पाई थी। साल 2016 के चुनाव में द्रमुक ने सीट कम करते हुए कांग्रेस को सिर्फ 41 सीटें दीं। लेकिन पार्टी आठ सीट जीत पाई। बिहार चुनाव की तरह उस वक्त भी द्रमुक की सरकार नहीं बनने के लिए कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया गया था। इसलिए इस बार कांग्रेस को सिर्फ 25 सीटें मिली हैं।