दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार कूड़ा घर विलोपन का कार्य किया जा रहा है जिस के क्रम में मंगलवार को महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में अंबेडकर रोड सिटी जोन स्थित राका पार्क का शिलान्यास नारियल फोडक़र किया गया। शिलान्यास के पहले महापौर व नगर आयुक्त ने स्वच्छता प्रहरीयों का सम्मान किया। राका पार्क अंबेडकर रोड के मुख्य मार्ग पर स्थित है जहां पर बहुत बड़ी तादाद में कचरा पडने लगा था जिससे आसपास के व्यापारी वर्ग व आगंतुकों को बहुत परेशानी हो रही थी। शिकायतों के संज्ञान के आधार पर नगर आयुक्त द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मैप के अनुसार राका पार्क सौंदर्य करण की संरचना की गई। गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा को व उपस्थित गणमान्य लोगों को नगर आयुक्त ने राका पार्क की संरचना से अवगत कराया। उक्त स्थल पर चौपाल का निर्माण किया जाएगा साथ ही साथ झरना भी लगाया जाएगा जहां पर आगंतुक शांति का अनुभव करेंगे। उक्त कार्य 45 दिनों में पूर्ण करा दिया जाएगा।
कार्यक्रम में मनीष पंडित, गाजियाबाद नगर निगम के उद्यान प्रभारी डॉ अनुज,एसबीएम नोडल प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा,एडवोकेट आदित्य शर्मा व अन्य उपस्थित रहें।