गोरखपुर। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरशन ने गोरखपुर में पहले महिलाओं द्वारा संचालित पेट्रोल पंप की शुरूआत की है। कंपनी के चेयरमैन एसएम वैद्य ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि आगे भी महिलाओं के द्वारा संचालित पंप यूपी में खोले जायेंगे जहां सारे काम खुद महिलाएं करेंगी। श्री वैद्य ने इस दौरान सभी पंप की महिला कर्मचारियों से मुलाकात की और उनके काम को समझा। चेयरमैन ने पंप के संचालन की बधाई दी।