नई दिल्ली। दो दिन के बाद मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतो में 35-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है और यहां लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 90.83 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं डीजल में 35 पैसे की वृद्धि हुई है। इस लीटर डीजल के लिए 81.32 रुपए चुकाने पड़ेंगे। 1 जनवरी 2021 को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपए 71 पैसे थी। वहीं डीजल 73 रुपए 87 पैसे बेचा जा रहा था। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम 9 फरवरी को बढऩा शुरू हुए थे।