नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 89 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 95.46 रुपये प्रति लीटर हो गई। स्थानीय कर और भाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। इसके अलावा सरकार ने रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये की वृद्धि कर दी है।