फतेहपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के अमाव गांव के नजदीक बुधवार को एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दोपहिया वाहन पर सवार एक सिपाही की मौत हो गयी । हादसे में मरने वाला सिपाही प्रयागराज जिले में तैनात था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आर के सिंह ने बताया कि बुधवार को करीब तीन बजे कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमाव गांव के नजदीक एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार सिपाही अमित सिंह चौहान (45) को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जिले में तैनात सिपाही बाइक पर सवार होकर खागा कस्बे से अपने गांव गढ़ी जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार ट्रेलर और उसके चालक को पकड़ लिया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।