दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के न्याय खंड एक में पंचर की दुकान चलाने वाले गरीब मोहम्मद अख्तर ने राम मंदिर निर्माण के लिए सामथ्र्य से अधिक निधि देकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले मोहम्मद अख्तर 20 साल से न्याय खंड एक में वाहनों का पंचर बनाने की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि हम सब का मजहब अलग है लेकिन समाज एक है। हम सब आपस में मिलकर होली,दिवाली, रमजान मनाते हैं। हम सब एक दूसरे की आस्था का सम्मान करते हैं। आरएसएस के लोग भी हमारे यहां पंचर बनवाने के लिए आते हैं। जब हिंदुओं की आस्था के प्रतीक अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए गाजियाबाद के इंदिरापुरम के नीति खंड 2 स्थित अवंतिका अस्पताल की डायरेक्टर प्रीती सिंघल व युवराज शर्मा ने अपनी दत्तक पुत्री धरा के पांचवे जन्म दिवस पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख दिए वहीं डॉ अनंग पाल सिंह ने 11 हजार, इंदिरापुरम की मॉडर्न अकादमी की ओर से 11 हजार,वसुंधरा के डॉ0 चक्रपाणि दंपति ने 31 हजार,डॉ0 विवेक कुमार ने ₹21 हजार का अनुदान अपनी हैसियत के अनुसार दिया है तो मुझे भी प्रेरणा मिली कि मैं भी अपनी हैसियत से अधिक श्री प्रभु राम के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकूं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता वरुण झा को 11 सौ रुपए की आर्थिक निधि देकर मानवता/भाईचारे का संदेश प्रस्तुत किया है। बताते चलें कि वरुण झा आर एस एस के सक्रिय स्वयंसेवक हैं तथा काफी समय से बिहार से गाजियाबाद में निवास कर रहे हैं। पूर्वांचल भोजपुरी सामाजिक संगठन के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं।