गाजियाबाद। महापंचायत बुलाए जाने के बाद आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली कूच करने वाले हैं। कल महापंचायत में ही इसका ऐलान भी हुआ था। किसान सीधा एक साथ दिल्ली नहीं जाएंगे। उनसे कहा गया है कि अपने-अपने हिसाब से दिल्ली जाएं। वैसे 28 जनवरी की रात को राकेश टिकैट की भावुक अपील के बाद से अब तक बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर बार्डर पहुंच भी चुके हैं।
महापंचायत में फैसला किया गया है कि मुजफ्फरनगर और पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों से किसान शनिवार को दिल्ली की ओर चलेंगे। अभी तुरंत दिल्ली नहीं जाकर अपने-अपने हिसाब से दिल्ली जाएंगे। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में भारी भीड़ जुटी थी। इसमें राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे थे। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचे। जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन का साथ न देने वालों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि, ‘मेरा प्रस्ताव ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हु्क्का पानी बंद कर जो गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर जहां पर बैठ सकता है बैठ जाएं और आंदोलन करें।’