दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) की उपाध्यक्षा अर्चना वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण ने मध्यम वर्ग के लिए आनंद विहार में अफॉर्डेबल हाउसिंग योजना में मकान की स्कीम चालू कर दी है। इस योजना का नागरिक लाभ लें। उपाध्यक्षा ने बताया कि प्राधिकरण ने 27 जनवरी से अफॉर्डेबल हाउसिंग योजना में बने 188 भवनों को “पहले आओ पहले पाओ” स्कीम के तहत देने शुरू कर दिए हैं। काफी लोगों ने मकान के लिए पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन ही 9 लोगों ने आवेदन कर अपने घर आवंटित भी करा लिए हैं। सबसे पहले आवंटी डॉक्टर पूनम मणि को वीसी ने आवंटन पत्र दिया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण कार्यालय परिसर में स्थित सिंडीकेट बैंक या एक्सिस बैंक की शाखा में आवेदन फार्म खरीदे जा सकते हैं।