दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। पिलखुआ नगरपालिका कर्मी मुख्य चौराहों से कूड़े को ट्रैक्टर में भरकर तो ले जा रहे हैं मगर से त्रिपाल से नहीं ढक रहे हैं। नतीजा कूड़े से निकली गंदगी व गंदी हवा लोगों को परेशान किए जा रही है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है जबकि लोगों की शिकायत मिलने पर पालिका अध्यक्ष गीता गोयल समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर जाकर मुआयना करने के निर्देश देती रहती है मगर समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। इस मामले में अधिशासी अधिकारी विकास कुमार सोनकर का कहना है कि कूड़े के ढेर पर त्रिपाल रखने के आदेश दिए गए हैं अगर ऐसा कोई नहीं करता है तो इस व्यवस्था को सुधारा जाएगा। आम नागरिकों का कहना है कि हिंदुस्तान में सारा काम फाइलों में चलता रहता है, प्रैक्टिकली कोई नहीं करना चाहता। नेता अधिकारी पर डाल देते हैं, अधिकारी कर्मचारी पर और काम ज्यों का त्यों पड़ा रहता है। सरकारी आदेश फाइल में दबे रहते हैं।