दिल्ली में इजराइल दूतावास के पास बम धमाका

नई दिल्ली। राजधानी के अब्दुल कलाम रोड पर बम धमाका हुआ है। धमाकों से कई गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से बंद कर दिया है। बताया जा रहा है इजराइल का दूतावास है वहां पर यह धमाका किया गया है। पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गयी हैं।तीव्रता काफी कम थी इस धमाके की जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीम भी पहुंच गयी है। जिंदल हाउस के पास यह धमाका हुआ है।