कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बागडोर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में है। वह लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। कल यानी 30 जनवरी को वह अपने दो दिवसीय दौरे पर फिर कोलकाता पहुंच रहे हैं। पिछली यात्रा के दौरान उन्होंने टीएमसी को बड़ा झटका दिया था। ममता बनर्जी के कई कद्दवार नेताओं ने भगवा थाम लिया था। फिर एकबार ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
अमित शाह अपने बंगाल दौरे की शुरुआत मायापुर चंद्रोदय स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण चेतना (इस्कॉन) के मंदिर से करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अधिकारियों के अनुसार, बाद में वे परगना जिले के ठाकुरबारी मैदान में एक सार्वजनिक रैली में मतुआ समुदाय को संबोधित करेंगे।