नई दिल्ली। दिल्ली के सबसे पॉश माने जाने वाले ग्रेटर कैलाश-1 में शनिवार को क्राइम ब्रांच ने छापेमारी में 13.65 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। इनमें से 2.60 करोड़ रुपए की नई करेंसी भी शामिल है। पुलिस ने सभी बरामद रुपयों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया है। फर्म के के कर्ताधर्ता की तलाश में जुटी है। 2.60 करोड़ की नई करेंसी बरामद-क्राइम ब्रांच की छापेमारी में बरामद 13. 65 करोड़ में से 2.60 करोड़ रुपए नए नोटों की शक्ल में है।- क्राइम ब्रांच ने लॉ फर्म से बरामद रुपयों को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। पुलिस लॉ फर्म के कर्ताधर्ता रोहित टंडन की तलाश में जुट गई है।- छापेमारी के वक्त ऑफिस में ताला लगा था और वहां एक कर्मचारी मौजूद था।
कालाबाजारी के लिए रखे गए थे – क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर रविंद्र यादव के मुताबिक, यह पैसा कालाबाजारी के लिए रखा गया था।- शनिवार को ही तमिलनाडु वेल्लोर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में 24 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। – कर्नाटक के ही चित्रदुर्ग और हुबली में एक हवाला ऑपरेटर के यहां आईटी रेड में 5.7 करोड़ रुपए का कैश मिला था। इसमें 2,000 रुपए के नए नोट भी शामिल थे।