लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ईद-ए-मिलादुन नबी (बारावफात) के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं।अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पैगम्बर हजऱत मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को मानवता की राह दिखाई। आज की परिस्थितियों में हजऱत मोहम्मद साहब का संदेश और अधिक प्रासंगिक है। उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर संसार में भाई-चारा व अमन-चैन का माहौल क़ायम किया जा सकता है।