कपिल के बहाने केजरी का मोदी पर हमला

kapil-sharmaनई दिल्ली। बृहन्नमुंबई नगर पालिका (बीएमसी) में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा के बयान के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कपिल शर्मा को अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला है।
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट कर सीधे केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है- मोदी राज में कोई भी रिश्वत की शिकायत करने की हिम्मत मत करना, वरना आपका भी कपिल शर्मा जैसा हाल होगा।
यहां पर बता दें कि पिछले दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बीएमसी में भ्रष्टाचार का उठाया था। 9 सितंबर (शुक्रवार) को सुबह दि कपिल शर्मा शो के होस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही हमला बोल दिया था।
कपिल शर्मा ने कहा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर यह बात जनता के सामने रखी थी और इस ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया था।