हम उप्र के लिए संघर्ष कर रहें है, भाजपा हमें कमजोर कर रही है-मायावती

mayawatiलखनऊ अगस्त। उप्र में बसपा के विधायकों के दल बदल से बसपा अध्यक्ष मायावती गुस्से में है। गुरूवार को भाजपा पर उप्र में सत्ताधारी सपा से लडऩे के बजाय, बसपा से ही लड़ते रहने का आरोप लगाते हुये कहा कि यह सपा-भाजपा की आपसी अन्दरुनी मिलीभगत का नतीजा है। भाजपा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों को अपना कर बसपा को कमजोर व सपा को मजबूत करने के षडयंत्र में लगातार लगी हुई है।
मायावती ने कहा कि वैसे तो भाजपा नेता कहते हैं कि उप्र के विधानसभा चुनाव में असली मुकाबला सपा से होगा, पर जमीनी स्तर पर वे सपा से संघर्ष करने के बजाय बसपा से ही राजनीतिक संघर्ष करने व उसे अनेकों प्रकार से कमजोर करने के लिये हथकण्डों का इस्तेमाल करते रहते हैं। जबकि बसपा उप्र के हित व कल्याण के साथ-साथ जनता को हक व इन्साफ के लिये लगातार संघर्ष कर रही है। 
————–