श्रीनगर। कश्मीर घाटी में अशांति के बीच जम्मू़-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिंसा से किसी मुददे का समाधान नहीं हो सकता और वार्ता ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि लोगों के विचार में एक मुददा है और इसका समाधान करने की जरूरत है। महबूबा ने एक टीवी चैनल से कहा कि मुफ्ती (मोहम्मद सईद) कहते थे कि गोलियों और ग्रेनेड से मुद्दों का समाधान नहीं होगा। बंदूक से कुछ नहीं बदलता। वार्ता के अलावा कोई रास्ता नहीं है। कश्मीर में जारी अशांति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य की पीढ़ी के लिए हर किसी को दर्द समझना चाहिए।