मुम्बई। सोशल मीडिया पर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर कमाल राशिद खान पर आखिरकार एफआईआर दर्ज हो गई है। कमाल पर सोशल मीडिया पर मॉडल के आपत्तिजनक फोटो डालने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। कमाल पर आईपीसी की धारा 354 और 309 के तहत मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया।
कमाल खान के खिलाफ पिछले महीने वकील रिजवान सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज कराई थी। सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि कमाल ने एक मॉडल के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी की है। उसके चरित्र पर सवाल उठाया है। सिद्दीकी ने अपील की थी कि कमाल का ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट किया जाए।
मुंबई के रहने वाले सिद्दीकी ने बताया, यह 29 जून की बात है, जब मैं अपने ऑफिस में काम कर रहा था। मैंने कमाल राशिद खान का एक ट्वीट देखा। इसमें एक अश्लील फोटो और एक अभद्र टिप्पणी कमाल ने पोस्ट की थी। सिद्दीकी ने बताया कि ये फोटो और कमेंट उन्होंने तुरंत डाउनलोड कर लिया और इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत कर दी।