लखनऊ। भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह को बक्सर से गिरफ्तार कर एसटीएफ की टीम शाम करीब साढ़े पांच बजे मऊ ले आई। यहां पुलिस लाइन में आजमगढ़ रेंज के डीआइजी धर्मवीर यादव ने कड़ी सुरक्षा में उनसे लंबी पूछताछ की। इस बीच डाक्टरों की दो सदस्यीय टीम से उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। उनका स्वास्थ्य सही पाया गया। इसके बाद दयाशंकर सिंह को जेल भेज दिया गया।
डीआइजी धर्मवीर यादव ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि दयाशंकर सिंह को सीजेएम के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि चूंकि 19 जुलाई को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ दयाशंकर सिंह ने विवादित बयान मऊ में ही दिया था, इसलिए उनका मामला यहां ही चलेगा। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी पंकज कुमार सिंह को सौंप दी गई है। गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा था कि कांशीराम जी ने जो सपने देखे थे, उन्हें मायावती तबाह कर रही हैं। पैसे लेकर वह पार्टी का टिकट बांटती हैं।