बिजनेस डेस्क। देश की ई-कॉमर्स क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट। देश की ई-कॉमर्स क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी लागत घटाने के लिए 700 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। यह कंपनी के कुल कार्यबल का तीन प्रतिशत है। आमेजन तथा स्नैपडील जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए फ्लिपकार्ट लागत घटा रही है। सूत्रों ने बताया कि फ्लिपकार्ट कमजोर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को इस्तीफा देने या फिर निकालने की तैयारी कर रही है।