बिजनेस डेस्क। देश में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट की सेवा का दम्भ भरने वाली रिलायंस 4जी सेवा जियो की सच्चाई परत दर परत खुलती जा रही है। नेटवर्क सेवा में अव्वल दिखाने वाली रिलायंस कंपनी केवल टीवी और अखबारों के विज्ञापनों में ही अव्वल है। जमीनी हकीकत काफी दूर है। हालत यह है कि कंपनी के दावे मुहाबरे को सही साबित कर रहे हैं। मुहाबरा है कि दूर के ढोल सुहावने होते हैं। ग्राहकों के लिए यह मुहाबरा सही साबित हो रहा है। रिलायंस के 4जी सेवा की हालत यह है कि कॉल मिलाने में ही आपको काफी समय लगेगा जब जाकर कहीं एकाध नम्बर मिलेंगे। डाटा सेवाएं भी काफी बदतर हालत में हैं। रिलायंस के ग्राहकों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कई बार शिकायत भी दर्ज करायी मगर कंपनी के अधिकारी भी काफी उदासीन हैं और शिकायतों को अनसुना कर देते हैं। एक ग्राहक जिनका मोबाइल नम्बर 7007022507 है ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने सेवाएं दुरूस्त करने का आश्वासन भी दिया मगर फिर हालात जस के तस हैं।