अमृतसर। पंजाब में कुछ हफ़्ते पहले सिखों से जुड़े कुछ मुद्दों पर विवाद खड़ा हो जाने के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार तड़के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां पर सेवा की. वहाँ मत्था टेकने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, अनजाने में हम लोगों से कुछ ग़लतियां हो गई थीं, उसी की क्षमायाचना के लिए दरबार साहेब में हम लोगों ने सेवा की है. सेवा करने से मन को बहुत शांति मिली. आम आदमी पार्टी ने पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं के लिए जो घोषणापत्र जारी किया था उसके मुखपृष्ठ पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर के साथ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का निशान भी था।