बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पहली स्वत: विकसित मोटरसाइकिल न्यू स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 बाजार में पेश की है। जापानी साझेदार होंडा से अलग होने के पांच वर्ष बाद कंपनी की ओर से यह मॉडल उतारा गया है। दिल्ली में इसकी एक्सशो रूम कीमत करीब 53,300 रुपये है। इस बाइक को एकदम नए चेसिस और फ्रेम पर तैयार किया गया है। हालांकि इस बाइक पर कंपनी ने कई वर्षों पूर्व काम शुरू कर दिया था। यह मॉडल कंपनी के जयपुर में स्थित नए आरऐंडडी केंद्र में तैयार किया गया है। कंपनी के जयपुर स्थित सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नोलॉजी इकाई का उद्धाटन इस वर्ष मार्च में किया गया था।