मुंबइ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. बीस महीने पुरानी फडणवीस सरकार वरिष्ठ मंत्री एकनाथ खडसे के इस्तीफे के बाद खाली हुए मंत्री पदों को भरेगी. खडसे ने पिछले महीने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था. उनके पास 10 विभाग थे जिन्हें फडणवीस अस्थाई रुप से देख रहे थे. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज सुबह पीटीआई-भाषा को बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार कल किया जाएगा. विस्तार 18 जुलाई से शुरु होने वाले मानसून सत्र तथा 10 जुलाई को फडणवीस की चार दिन की रुस यात्रा शुरु होने से दो दिन पहले हो रहा है।