लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कहा कि प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को और अधिक गति देकर निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव कार्यालय आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने हेतु सदैव खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अमन-चैन एवं खुशहाली का और अधिक बेहतर वातावरण बनाने हेतु प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
श्री सिंघल 1982 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। ये प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण पदों सिंचाई, गृह, ऊर्जा, पिकप, वाणिज्य कर विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव तथा आयुक्त पद सुशोभित करने के पूर्व मेरठ के आयुक्त तथा आगरा एवं बरेली के जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे हैं।