मुम्बई। आपको बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी गौहर खान तो याद ही होगी। साथ ही गौहर खान के बोल्ड रूप से भी आप परिचित होंगे। अब गौहर खान जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर फिर से नजर आने वाली हैं। दरअसल गौहर खान की फिल्म आ रही है, जिसका नाम है फीवर। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में गौहर खान के साथ अभिनेता राजीव खंडेलवाल है।इस फिल्म में गौहर खान का बोल्ड रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा। दरअसल इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर को देखकर ही पता चल जाएगा कि फिल्म में गौहर खान के फिल्म मेें कितने बोल्ड सीन होंगे। फिल्म में गौहर खान काफी हॉट लुक में दिखी हैं।फिल्म में राजीव खंडेलवाल एक सीरियल किलर की भूमिका में है जिसके लिए खूबसूरती आम बात है और खूबसूरत लडकिया रोज की बात। लेकिन इस बीच एक हादसा होता है और राजीव खंडेलवाल की यादश्त चली जाती है। यहां कहानी में एक ट्विस्ट आता है।गौरतलब है कि फिल्म फीवर का फस्र्ट लुक पहले जारी हो चुका है। फिल्म के पहले लुक में राजीव और गौहर एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दिए थे। इस फिल्म का निर्देशन राजीव झावेरी ने किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर रवि अग्रवाल, महेश बेलकुंद्री, अजय छाबरया और रजत मंजूनाथ हैं। फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।