महोबा। बिजली विभाग की करतूतों से आजिज महोबा की जनता बुंदेली समाज के बैनर तले आंदोलन कर रही है मगर इसके बाद भी अखिलेश सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। महोबा में पानी की किल्लत पहले से ही है।
जनता बिजली विभाग द्वारा एक साल से भेज जा रहे मनमाने बिलों की वजह से बिजली कर्जे में डूब गयी है, तेज गति से भागते घटिया मीटरों से हाहाकार मचा हुआ है, उपभोक्ताओं के अधिकारों की हत्या कर अकाल के दौर में जबरन खून चूसा जा रहा है, उनकी लाइट काटकर रोशनी के अधिकार से वंचित किया जा रहा है, बुंदेली समाज ने इस बिजली जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है और 83 दिन से महोबा के आल्हा चौक में अनशन पर बैठा है, पिछले 17 दिन से वह नगर की गलियों में घूम कर रोज सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकाल रहा है और बिजली चौपाल लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है ताकि वे बिजली बिल सदमे से बाहर आ सकें।