जानिए किसको डेट कर रहे हैं कपिल शर्मा

kapil-sharmaमुम्बई। छोटे पर्दे के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। गौरतलब है कि पहले भी कपिल के बारे में खबरें आई थी कि वे छोटे पर्दे की किसी मशहूर हस्ती को डेट कर रहे हैं। एक बार फिर से कपिल की डेटिंग की खबरें चर्चा में है। एक रिपोर्ट के अनुसार छोटे पर्दे की मशहूर हस्ती प्रीति सिमोस को डेट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रीति सिमोस पहले कलर्स पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो की क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुकी है। प्रीति सिमोस टीवी जगत की दुनिया में एक बडा नाम है। कपिल और प्रीति की दोस्ती तब से है जब कपिल सोनी टीवी पर कॉमेडी सर्कस में अभिनय करते थे।उस शो के दौरान ही कपिल और प्रीति की मुलाकात हुई थी। मुलाकात धीरे धीरे दोस्ती में बदली और अब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। गौरतलब है कि कपिल ने कम समय में टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है। कपिल ने काफी शोहरत हासिल की है।माना जाता है कि कपिल की इस शोहरत के पीछे प्रीति सिमोस का बहुत बडा हाथ है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जब कलर्स चैनल और कपिल के बीच अनबन हो गई थी तो प्रीति ने चैनल का नहीं बल्कि कपिल का साथ दिया था।रिपोर्ट के अनुसार कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के दौरान ही कपिल और प्रीति की दोस्ती और गहरी हो गई। वैसे कपिल से इस बारे में कई सवाल पूछे गए लेकिन कपिल हमेशा टाल जाते हैं।