मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी-3 में अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियों बटोरने वाली एक्ट्रेस जरीन खान एक बार फिर चर्चा में है। खबर है कि जरीन ने एक विज्ञापन में शूट करने से इनकार कर दिया है जबकि उन्हें इस ऐड के बदले में मौटी रकम मिलने वाली थी। आपकों बता दें जरीन के पास एक वजन कम करने वाली गोलियों के प्रचार को ऑफर मिला था। कपंनी ने उन्हें इस विज्ञापन को शूट करने के एवज में एक करोड़ रुपए की राशि ऑफर की थी। लेकिन जरीन ने कंपनी के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। वजन घटाने का कोई शॉर्टकट नहीं अभिनेत्री जरीन ने अपनी सफाई में कहा कि वह उस चीज का विज्ञापन नहीं करती जिस पर
विवाद हो जाये।