मुंबई । एक भिखारी हारमोनियम लेकर बैठा हुआ गाना गा रहा है अचानक से उसका गाना सुनकर वहां भीड़ लग जाती है।इस दौरान एक लड़के ने उनसे हाथ मिलाया, पूछा कि अंकल आपने नाश्ता किया या नहीं, सब लोग गाने का लुत्फ उठाते हैं और फिर वो भिखारी वहां से उठकर अपना सामान उठाकर चलता बनता है। आप चौंक जाएंगे जब इस भिखारी की असलियत पता चलेगी।
दरअसल यह भिखारी के रूप में मुंबई की सड़क पर जाने.माने सिंगर सोनू निगम थे। उन्होंने अपना मशहूर गाना ‘कल हो ना हो’ भी गाया। बीइंग इंडिया के ‘रोडसाइड उस्ताद’ के नाम से पोस्ट किए गए इस वीडियो के अंत में सोनू निगम ने अंत में बताया है कि वो इस अनुभव को कभी नहीं भूल पाएंगे। जिस लड़के ने सोनू से नाश्ता पूछा था उसने चुपके से उन्हें 12 रुपये भी पकड़ाए थे। सोनू ने इसे अपनी जिंदगी की अनमोल कमाई बताया हैए इतना ही नहीं उन्होंने इस 12 रुपये को अपने ऑफिस में फ्रेम करवाकर लगाया है।