नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घूसकांड मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज फिर कांग्रेस आलाकमान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि गांधी परिवार के पास नरेंद्र मोदी के अहम राज हैं।
उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘गांधी परिवार के पास राज होने की मजबूरी के चलते नरेंद्र मोदी गांधी परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए विवश हैं।’