बिजनेस डेस्क। पेटीएम का वॉलेट इस्तेमाल करने वाले करीब 12.6 करोड़ भारतीयों को जल्द ही 16 से ज्यादा देशों में इससे खरीदारी करने का मौका मिलेगा। पेटीएम ने अलीबाबा समूह की कंपनी अलीपे के सहयोग से वैश्विक बाजार में मोबाइल वॉलेट शुरू करने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत 16-17 देशों से की जाएगी। पेटीएम के यूजर इन देशों में विभिन्न अंतरराष्टï्रीय सुपरमार्केट शृंखलाओं, होटलों और कैब में इससे भुगतान कर सकेंगे। पेटीएम की प्रवर्तक कंपनी वन97 के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बताया कि अलीपे और उनकी कंपनी पेटीएम वॉलेट को दुनिया भर में इस्तेमाल के लायक बनाने पर काम कर रहे हैं।