नई दिल्ली। किंगफिशर एयरलाइंस को नौ हजार करोड़ से भी अधिक का ऋण देने वाले बैंक आगामी 30 अप्रैल को किंगफिशर की कुछ मूलभूत चीजों की नीलामी करेंगे। नीलामी में किंगफिशर का लोगो और फ्लाई द गुड टाइम्स टैगलाइन समेत एयरलाइन का ट्रेडमार्क शामिल है। बैंकों ने इससे पहले विजय माल्या की बंद पड़ी विमानन कंपनी का मुख्यालय किंगफिशर हाउस बेचने की कोशिश में थे, जिसमें वह विफल रहे थे। बैंकों ने 30 अप्रैल, शनिवार को नीलाम होने वाले फ्लाइंग मॉडल्स, फ्लाई दर गूड टाइम्स, फनलाइन, फ्लाई किंगफिशर,फ्लाइंग बर्ड समेत ट्रेडमार्क के लिए 366 करोड़ रुपए का आरक्षित मूल्य रखा गया है।