लखनऊ। प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 निर्मल खत्री , पूर्व सांसद के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के कानपुर कैण्ट से विगत विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे सुहैल अंसारी ने बसपा छोड़कर अपने सैंकड़ों साथियों के साथ तथा गोरखपुर जनपद के रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी ने की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान ने बताया कि सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 निर्मल खत्री ने कहा कि श्री सुहैल अंसारी जमीन से जुड़े रहे, जिसका नतीजा रहा कि विगत विधानसभा चुनाव में इन्हें अच्छा वोट मिला था तथा रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार जायसवाल जो लम्बे अर्से से रालोद से जुड़े रहकर गोरखपुर में राजनीति कर रहे हैं। आज दोनों ने अपने साथियों के साथ कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की रहनुमाई में जनता अपना भविष्य कंाग्रेस में देख रही है। उन्होने कहा कि मोदी के प्रति जनता में आक्रोश पनप रहा है और अखिलेश यादव सरकार को दफन करने के लिए जनता अमादा है। बसपा के प्रति जनता में कोई रूझान नही है। जनता के बीच जो खालीपन है उसे हम सभी भर लेंगे तो कंाग्रेस को हराने वाला कोई नहीं है। उन्होने श्री अंसारी एवं श्री जायसवाल का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इनके कंाग्रेस पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। डॉ0 खत्री ने कहा कि श्री अंसारी एवं श्री जायसवाल तथा इनके साथियों को कंाग्रेस पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा।श्री अंसारी के साथ जनपद कानपुर के बसपा छोड़कर कंाग्रेस में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री फरोग आलम पार्षद, हाजी मो0 शमी, मो0 इमराज एडवोकेट, अशरफ अली खां एडवोकेट, मुशीर अहमद, मो0 फारूक, रूस्तम अंसारी, अब्दुल समद, रफीक अंसारी, मो0 सफी अंसारी, श्री निसार ‘नेताÓ सहित सैंकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इसी के साथ जनपद गोरखपुर के श्री जायसवाल के साथ रालोद छोड़कर कंाग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से डा0 कुलभूषण शाही, श्री जयन्त कुमार पाठक, श्री अश्विनी कुमार शुक्ला, श्री अनिश्वनी कुमार शाही, श्री सूर्य प्रकाश जायसवाल, श्री अभिषेक पाण्डेय सहित सैंकड़ों रालोद नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।