डीजीपी ने किया साफ: तंजील मामले में नहीं हुई गिरफ्तारी

dgp upलखनऊ। शुक्रवार को एनआईए अफसर तंजील हत्याकांड की जांच करने बिजनौर पहुंचे डीजीपी जावीद अहमद ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा जांच जारी है। अभी समय लगेगा। सच सामने लाएंगे। डीजीपी आज सुबह हेलीकॉप्टर से बिजनौर पुलिस लाइन पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मौके का मुआयना किया।
उनके साथ यूपीएटीएस के आईजी असीम अरुण भी थे। पुलिस लाइन में एनआईए, एटीएस, एसटीएफ के अधिकारी मौजूद थे। बंद कमरे में सभी उच्चाधिकारियों की लगभग एक घंटे से ज्यादा बैठक चलती रही। इस दौरान मीडिया का जमावड़ा लगा रहा।
इसी बीच, डीएसपी तंजील के रिश्तेदारों से डीजीपी ने मुलाकात बातचीत की। उम्मीद थी कि इसके बाद प्रेस कान्फ्रेंस में डीजीपी हत्याकांड का पर्दाफाश कर देंगे। कुछ देर बाद डीजीपी जावीद अहमद पत्रकारों से मुखातिब हुए। उम्मीद से परे उन्होंने साफ कर दिया कि तंजील हत्याकांड की जांच जारी है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 100 से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है।