रायबरेली। रायबरेली के नेशनल हाइवे 24 पर कल्लू का पुरवा के पास तेज रफ्तार पिक अप पलट गयी जिसमे शराब और बियर लदीं हुई थी। बताया जा रहा है कि पिकअप भाजपा नेता रवि दीछित की कार पर पलट गयी। दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुवा। बताते है की ड्राइवर गाडी को ओवर टेक कर रहा था। इस लिए ये घटना घटित हुई।