मुम्बई। सनी लियोन की नई फिल्म वन नाइट स्टैंड का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और ये अपने नाम के अनुरूप ही है। फिल्म में सनी के साथ दिखाई देंगे रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी। और जैसा कि फिल्म का नाम है वैसे ही फिल्म में सीन हैं। एक शादीशुदा आदमी और एक अनजान औरत एक रात के लिए मिलते हैं और सेक्स करते हैं फिर एक दूसरे से कभी ना मिलने का वादा कर निकल लेते हैं। लेकिन सनी लियोन ऐसी इंसान तो है नहीं जिन्हें भूला जा सके। तो बस शादीशुदा आदमी को भी दिन रात वही याद आती हैं और वो उनका पीछा करने लगता है। फिल्म में एक्टिंग के नाम पर ज़्यादा कुछ नहीं मिलेगा और ये केवल सनी लियोन फैन्स के लिए ही बनाई गई है। हालांकि ट्रेलर में सनी लियोन मर्दों का असली चेहरा यही होता है टाइप डायलॉग बोलते भी दिखाई देंगी।