खेल डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नरायन को संदिग्ध बोलिंग केस में क्लीन चिट दे दी है। अब वो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में खेल सकेंगे। सुनील नरायन की संदिग्ध बोलिंग एक्शन की वजह से प्रतिबंध लगा दिया था।
बोलिंग एक्शन में ये पाया गया था कि गेंदबाजी करते वक्त उनकी कोहनी का झुकाव 15 डिग्री से ज्यादा होता है। इस शिकायत के बाद नरायन के खेलने पर रोक लगा दी गयी थी। इसके लिए आईसीसी ने एक समिति का गठन किया जिसने नरायन के बोलिंग एक्शन की जांच की गई। रिपोर्ट में ये बात सामने आयी कि उनका बोलिंग एक्शन 15 डिग्री के अंदर था।
हालांकि अंपायरों को ये अधिकार दिया गया है कि अगर सुनील नरायन के बोलिंग एक्शन में किसी तरह की कमी देखते हैं तो वो कार्रवाई कर सकते हैं। चेन्नई के रामचंद्र विश्वविद्यालय में नरायन का कई दौर का रिटेस्ट हुआ था।
गौरतलब है कि 7 नवंबर 2015 को श्रीलंका के साथ मैच में संदिग्ध बोलिंग एक्शन की शिकायत के बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सुनील नरायन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर की तरफ से खेल रहे हैं।